गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट
गुना जिले के आरोन थानांतर्गत ग्राम गेंहूखेड़ा में दो पक्षों के बीच पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद में दिनांक 28 जून 2025 को दोंनो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष से घायल ब्रह्म्दास पुत्र हनुमत अहिरवार निवासी ग्राम गेंहूखेड़ा की अस्पताल में मृत्यु हो गई एवं अन्य चार घायल अस्पताल में उपचाररत हैं ।
पीडित पक्ष से घायल सत्या उर्फ सत्यनारायण पुत्र ब्रह्म्दास अहिरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम गेंहूखेड़ा थाना आरोन के द्वारा आरोन अस्पताल में उपचार के दौरान पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि उनका गांव में जमीनी विवाद चल रहा था । दिनांक 28 जून 2025 को उसके पापा ब्रह्म्दास अहिरवार, चाचा सुनील अरिवार, सुरेश अहिरवार और मुनेश अहिरवार पांचों गांव में उनके दूध डेयरी प्लांट पर बैठे हुए थे, इसी दौरान गांव के ही 1-रघुवीर पुत्र दिमान सिंह बुनकर, 2-लाखन पुत्र दिमान सिंह बुनकर, 3-मुकेश पुत्र दिमान सिंह बुनकर, 4-कमल सिंह पुत्र दिमान सिंह बुनकर, 5-वीर सिंह पुत्र दिमान सिंह बुनकर, 6-संतोष पुत्र वीर सिंह बुनकर, 7-अमर सिंह पुत्र वीर सिंह बुनकर, 8-भोला उर्फ किशन पुत्र अमर सिंह बुनकर, 9-शिवा पुत्र अमर सिंह बुनकर, 10-अभिषेक पुत्र मुकेश बुनकर, 11-शिवम पुत्र मुकेश बुनकर, 12-मंगल पुत्र लखन बुनकर, 13-रामस्वरूप पुत्र मिश्रीलाल बुनकर, 14-निखिल पुत्र संतोष बुनकर, 15-रवि पुत्र नर्वदाप्रसाद बुनकर, 16-नीतेश पुत्र पुरूषोत्तम बुनकर, 17-विशाल पुत्र पुरूषोत्तम बुनकर, 18-अजय पुत्र बलवंत प्रजापति एवं 19-छोटू पुत्र बलवंत प्रजापति सभी निवासी ग्राम गेंहूखेड़ा के लाठी, फर्सा, रॉड आदि हथियार लेकर आये और एक राय होकर जान से मारने की नियत से उन पांचों की मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं । उक्त रिपोर्ट पर से सभी 19 आरोपियों के विरूद्ध आरोन थाने में अप.क्र. 314/25 धारा 109, 296, 115(2), 118(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस एवं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्ही) एससीएसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । घटना में घायल ब्रहम्दास अहिरवार की अस्पताल मृत्यु होने पर प्रकरण में हत्या की धारा 103(1) बीएनएस इजाफा की गई है ।
उक्त घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा घटना को गंभीरता से लेकर तत्काल उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई और प्रकरण के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई गईं । पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते हुए रात्रि में ही सघन दविशें दी गईं, जिसके परिणामस्वरूप घटना वाले दिन ही 11 आरोपियों 1-लाखन बुनकर, 2-कमल सिंह बुनकर, 3-अमर सिंह बुनकर, 4-संतोष बुनकर, 5-भोला उर्फ किशन बुनकर, 6-शिवम बुनकर, 7-रामस्वरूप बुनकर, 8-निखिल बुनकर, 9-नीतेश बुनकर, 10-विशाल बुनकर एवं 11-अजय प्रजापति को पुलिस ने राउण्डप कर लिया है और शेष आरोपियों की तलाश हेतु थाना आरोन, राघौगढ़, धरनावदा, विजयपुर से पुलिस की अलग-अलग टीमों की दविश कार्यवाही जारी है एवं शेष फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा पीडित पक्ष के परिजनों से मुलाकात कर चर्चा की गई एवं कानूनी तौर पर उनकी हर संभव मदद के लिये आश्वस्त किया । इसके साथ ही घटना में गंभीर घायल सुनील अहिरवार, जिसे गुना अस्पताल से उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल रैपर किया गया है, उसके त्वरित इलाज हेतु हमीदिया अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर इलाज की समुचित व्यवस्था कराई गई ।