रिपोर्ट – गोपेश साहू
स्थान – सेलूद
सेलूद। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर धान खरीदी केंद्र, सेलूद में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत और दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।
राकेश ठाकुर ने कहा, “पौधे लगाना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि जब तक वह वृक्ष का रूप न ले लें, तब तक उसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी कहा कि मानव जीवन पौधों पर आधारित है और इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने शुभ अवसरों पर पौधारोपण अवश्य करें, जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।
इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शामिल थे:
विधायक प्रतिनिधि जवाहर वर्मा
पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा
पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत उतई डीकेद्र हिरवानी
पत्रिका दुर्ग ब्यूरो चीफ हेमंत कपूर
वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा
अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन अध्यक्ष किशन हिरवानी
नवभारत पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा
समय दर्शन पत्रकार बलराम यादव
नेता प्रतिपक्ष उतई द्वारिका साहू
सेलूद सरपंच खिलेश मारकंडे
उपसरपंच राकेश साहू
उपसरपंच चुनकट्टा अजय राजपूत
सामाजिक कार्यकर्ता बल्लू राय, लोचन यादव, त्रिभुवन यदु, प्रदीप चंद्राकर, रवि पटेल, प्रज्ञा वर्मा, पुरेंद्र जांगड़े, मनोज देवांगन, दिलीप बंछोर, मंथीर यादव, पुष्कर वर्मा, लक्ष्मण यादव, विवेक चंद्राकर, बेनी ठाकुर, बादल यादव, सत्यनारायण चंद्राकर, किशन भारती, सुरेंद्र बंछोर, रामकुमार देवांगन, शञुहन यादव, परमेश्वर मार्कण्डेय, रामेश्वर, कुन्दन यादव, विक्की, चंद्रिका बंजारे एवं अन्य गणमान्य नागरिक