रिपोर्ट – गोपेश साहू
पाटन
पाटन विकासखंड के ग्राम बटंग में शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहली, छठवीं एवं नवमीं कक्षा में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक, मिठाई, गणवेश व पुस्तक वितरण कर पारंपरिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर सामाजिक कर्तव्यों की सराहना की गई, साथ ही सभी अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
🎤 मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि “बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार भी दिए जाने चाहिए।” उन्होंने कहा कि पाटन ब्लॉक के शिक्षक संसाधनों की कमी के बावजूद उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, जिससे बच्चे मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों को अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की अपील की।
अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, जिला पंचायत सभापति नीलम चंद्राकार, सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, जनपद सभापति प्रणव शर्मा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष अशोक निषाद, सरपंच गैंदू राम, कमल देवांगन, बाबा वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
🎭 विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा और नैतिक मूल्यों का महत्व दर्शाया गया।
📜 स्वागत भाषण खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे ने दिया। उन्होंने जानकारी दी कि –
📌 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) में पाटन ब्लॉक से 35 बच्चों का चयन हुआ है।
📌 नवोदय विद्यालय में 17 छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है।
📌 खेलो इंडिया के अंतर्गत खो-खो एवं वेटलिफ्टिंग में भी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
📌 सरस्वती साइकिल योजना के तहत पात्र छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं।
🎙️ कार्यक्रम संचालन मोहित शर्मा ने किया।
👥 कार्यक्रम में बाबा वर्मा, विनय चंद्राकर (सरपंच), संदीप चंद्राकर, फुंडा सरपंच रोशन वर्मा, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।