लक्ष्मण रैकवार
मेला का आयोजन सीएससी सेंटर भास्कर श्री बैंकिंग दमोह में किया गया। मेले का मुख्य उद्देश्य सीएससी के माध्यम से आम नागरिकों की लोन की विभिन्न जरूरत को एक ही जगह पर पूरा करना है। दमोह जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थित सीएससी के माध्यम से आम नागरिक लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। सीएससी द्वारा विभिन्न बैंकों एवं फाइनेंस कंपनियों से अनुबंध किया गया है, जिसमें वह आम नागरिकों के लोन एवं फाइनेंस से जुड़ी आवश्यकताओं को निर्धारित न्यूनतम अपेक्षित योग्यता होने पर पूरा करती है। एचडीएफसी बैंक के साथ आयोजित इस लोन मेले में भारी संख्या में लोगों ने जानकारी प्राप्त की साथ ही विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। मेले में सीएससी जिला प्रबंधक दमोह प्रशान्त कुमार साहू, एचडीएफसी बैंक आरएम शिशांसु जैन,सीएससी संचालक अच्युतानंद पांडे, बैंक के टू व्हीलर, फोर व्हीलर, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन के प्रतिनिधि, रेनॉल्ट कार के सेल्स मैनेजर दिनेश सिंह ठाकुर, हीरो बाइक एवं उनकी टीम उपलब्ध रहे।