लोगों की शिकायत पर मेडिकल दुकान को शील किया गया - NN81

Notification

×

Iklan

लोगों की शिकायत पर मेडिकल दुकान को शील किया गया - NN81

24/06/2025 | जून 24, 2025 Last Updated 2025-06-24T08:18:39Z
    Share on


 गंजबासौदा  जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

गंजबासौदा नगर से 10 किलो किलोमीटर दूर अंबा नगर चौराहे पर बंगाली मेडिकल पर लोगों की शिकायत पर  जांच दल  द्वारा कार्रवाई की गई जैसे जाच दल मेडिकल की दुकान पर पहुंचा तो डॉक्टर बंगाली दुकान पर मरीजो का इलाज कर रहा था जांच दल ने मेडिकल पर देखा अंदर की तरफ टेबल कुर्सी पर मैरिज बैठे हुए थे कुछ मरीजों को डॉक्टर बंगाली इंजेक्शन लगा रहा था जांच दल को  देखकर गुमराह किया मैं डॉक्टर नहीं हूं मैं कंपाउंड हूं मैं अभी डॉक्टर को बुलाता हूं और फोन निकाल कर फोन करते हुए आगे बढ़ता रहा और चंपत हो गया लोगों ने बताया यही डॉक्टर बंगाली था जो आपको गुमराह करके भाग गया इस प्रकार के झोलाछाप डॉक्टर इलाज के नाम लूटखसोट  कर रहे थे लोगोंकी शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी ने तहसीलदार  सविता पटेल बीएमओ डॉक्टर प्रवेनद तिवारी नायब तहसीलदार अनुराग रावत पटवारी सचिन बघेल डॉ मनीष राव फार्मासिस्ट रामबाबू गौरव पुलिस चौकी प्रभारी अंबा नगर सहित जांच टीम ने मौके पर दुकान की जांच की और दुकान को सील कर दी गई आगे देखना है बंगाली डॉक्टर पर क्या कार्रवाई की जाती है