गंजबासौदा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा नगर से 10 किलो किलोमीटर दूर अंबा नगर चौराहे पर बंगाली मेडिकल पर लोगों की शिकायत पर जांच दल द्वारा कार्रवाई की गई जैसे जाच दल मेडिकल की दुकान पर पहुंचा तो डॉक्टर बंगाली दुकान पर मरीजो का इलाज कर रहा था जांच दल ने मेडिकल पर देखा अंदर की तरफ टेबल कुर्सी पर मैरिज बैठे हुए थे कुछ मरीजों को डॉक्टर बंगाली इंजेक्शन लगा रहा था जांच दल को देखकर गुमराह किया मैं डॉक्टर नहीं हूं मैं कंपाउंड हूं मैं अभी डॉक्टर को बुलाता हूं और फोन निकाल कर फोन करते हुए आगे बढ़ता रहा और चंपत हो गया लोगों ने बताया यही डॉक्टर बंगाली था जो आपको गुमराह करके भाग गया इस प्रकार के झोलाछाप डॉक्टर इलाज के नाम लूटखसोट कर रहे थे लोगोंकी शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी ने तहसीलदार सविता पटेल बीएमओ डॉक्टर प्रवेनद तिवारी नायब तहसीलदार अनुराग रावत पटवारी सचिन बघेल डॉ मनीष राव फार्मासिस्ट रामबाबू गौरव पुलिस चौकी प्रभारी अंबा नगर सहित जांच टीम ने मौके पर दुकान की जांच की और दुकान को सील कर दी गई आगे देखना है बंगाली डॉक्टर पर क्या कार्रवाई की जाती है