सेवा सहकारी समिति पाटन में खाद बीज की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - NN81

Notification

×

Iklan

सेवा सहकारी समिति पाटन में खाद बीज की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - NN81

30/06/2025 | जून 30, 2025 Last Updated 2025-06-30T07:55:20Z
    Share on


बलराम यादव 

पाटन। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज नगर कांग्रेस कमेटी पाटन के कांग्रेसजनों द्वारा खाद बीज की अनुपलब्धता से किसानों को हो रही परेशानी के सन्दर्भ में सेवा सहकारी समिति पाटन में जा कर सांकेतिक प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से ज्ञापन सौंपा गया साथ ही जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु मांग किया गया।*


   *प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुखरूप से:- हेमंत देवांगन,पुरूषोतम कश्यप,लक्ष्मी नारायण पटेल,बलदाऊ भाले,तरुण बिजोर,आभाष दुबे,कमल किशोर वर्मा,सरजू साहू,लीलाधर वर्मा,मनोज कुर्रे,बीरेंद्र कौशिक,दीपक यादव,नीरज सोनी,प्रशांत शुक्ला,बिसौहा देवांगन,लिलेश वर्मा,सतीश देवांगन,नीरज चंद देवांगन,राज देवांगन,युवराज साहू,प्रदीप वर्मा,महेंद्र पंडरिया,शंकर नाग,मनोज वर्मा,दिनेश शर्मा,तरुण वर्मा,गौतम कौशिक, निशांत त्रिपाठी,रूपेश लहरी,विकास साहू,निक्की वर्मा,हितेश वर्मा,शिवम यादव सहित कांग्रेसजन एवं किसान साथी उपस्थित रहे।