अवैध शराब परिवहन कर विक्रय करने वाले फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार - NN81

Notification

×

Iklan

अवैध शराब परिवहन कर विक्रय करने वाले फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार - NN81

30/06/2025 | जून 30, 2025 Last Updated 2025-06-30T14:04:05Z
    Share on


थाना मोतीनगर पुलिस, सागर — दिनांक 30.06.2025

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध हथियार, अवैध शराब विक्रय एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 27.05.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति ग्रे रंग की इनोवा कार से शराब लेकर मसानझिरी रोड की ओर आने वाले हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मोतीनगर द्वारा पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान मसानझिरी रोड, कनेरा देव पर घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद जैसीनगर रोड की ओर से एक ग्रे रंग की इनोवा कार आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान कार चालक जंगल की ओर भाग गया।

कार के आगे लगी नंबर प्लेट एमपी 15 बीए 1898 की थी। कार में ड्राइवर के बगल में बैठे व्यक्ति से पूछताछ पर उसने अपना नाम दीपेश पिता प्रेमनारायण कुर्मी उम्र 29 वर्ष निवासी पुरानी मकरोनिया, सागर बताया। पंचानों के समक्ष कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में 26 खाकी रंग के कार्टून पाए गए, जिनमें प्रत्येक में 50-50 पाव शराब (ब्रांड - पावर) रखे थे। प्रत्येक पाव में 180 मि.ली. लाल रंग का पारदर्शी द्रव्य (शराब) पाया गया। इस प्रकार कुल 1300 पाव (कुल मात्रा 234 लीटर) शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,30,000/- थी, मौके पर विधिवत जप्त की गई।

पूछताछ पर आरोपी शराब के परिवहन व भंडारण के लिए कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। उक्त शराब से दो-दो पाव के नमूने जांच हेतु शीलबंद किए गए। आरोपी का कृत्य मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर मौके पर कार एमपी 15 बीए 1898 एवं अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 496/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान गवाहों के कथन एवं स्थल निरीक्षण से फरार आरोपी अक्षय लरिया निवासी लाजपतनगर, थाना कोतवाली के भी अपराध में संलिप्त होने के प्रमाण मिले। आरोपी की तलाश करते हुए उसे दिनांक 30.06.2025 को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिसंगत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:

1. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर

2. उप निरीक्षक गौरव गुप्ता

3. प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र शर्मा

4. प्रधान आरक्षक नदीम शेख

5. आरक्षक दुर्गेश पटैल

6. आरक्षक चंदन बिल्थरे

7. आरक्षक प्रेम कुमार