रिपोर्ट – गोपेश साहू
छत्तीसगढ़ लोधी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर का कबीरधाम जिले के ग्राम चारभाठा बाजार में भव्य स्वागत के साथ दौरा कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह आयोजन प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।
बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष संतोष कौशिक की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें रायपुर जिला अध्यक्ष अंधीन जंघेल, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र जंघेल, जिला महामंत्री दीपक जंघेल, प्रदेश प्रचार सचिव भूपेंद्र चंदेल, डॉ. मनोज कौशिक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर जिला युवा अध्यक्ष रूपेश कौशिक के नेतृत्व में सभी अतिथियों का गुलदस्ता भेंटकर जोशीला स्वागत किया गया।
इसके उपरांत उपस्थित जनों ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर पूजन, माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
🗣️ बैठक में संगठनात्मक मजबूती, युवा सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता एवं आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
🎙️ मंच संचालन जिला महासचिव संजीव कौशिक ने किया तथा स्वागत उद्बोधन आयोजकों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर लोधी समाज के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।