कलश रोहण के लिए निकली कलश यात्रा। NN81

Notification

×

Iklan

कलश रोहण के लिए निकली कलश यात्रा। NN81

03/06/2025 | जून 03, 2025 Last Updated 2025-06-03T09:07:09Z
    Share on

 


विदिशा गंजबासौदा 

 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा


गंजबासौदा नगर से 5 किलोमीटर दूर बेतोली स्थित राजपूत परिवार द्वारा श्री हनुमान जी महाराज के भव्य मंदिर का चल रहा जीर्णोद्धार एवं कलश रोहन  अंतर्गत आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

राजपूत परिवार द्वारा बताता गया कि श्री हनुमान जी महाराज को 1995 ने उनके पूर्वजों द्वारा एक छोटी सी कुटिया में विराजमान किया गया था और 2023 से उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है, इस  उपलक्ष्य में कलश रोहन के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत आज रामजनकी मंदिर से डिपो स्थित श्री हनुमान मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई और 4 मार्च को देवाधी पूजन और अभिषेक बही 5 मार्च को कलश रोहन, यज्ञ पूर्णाहुति पश्चात भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कलश का बजन 51 किलो का है