विदिशा गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा नगर से 5 किलोमीटर दूर बेतोली स्थित राजपूत परिवार द्वारा श्री हनुमान जी महाराज के भव्य मंदिर का चल रहा जीर्णोद्धार एवं कलश रोहन अंतर्गत आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
राजपूत परिवार द्वारा बताता गया कि श्री हनुमान जी महाराज को 1995 ने उनके पूर्वजों द्वारा एक छोटी सी कुटिया में विराजमान किया गया था और 2023 से उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है, इस उपलक्ष्य में कलश रोहन के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत आज रामजनकी मंदिर से डिपो स्थित श्री हनुमान मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई और 4 मार्च को देवाधी पूजन और अभिषेक बही 5 मार्च को कलश रोहन, यज्ञ पूर्णाहुति पश्चात भंडारा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। कलश का बजन 51 किलो का है