Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही – 1 लाख से अधिक की शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त - NN81

दिनांक 15.07.2025

थाना मोतीनगर, जिला सागर






पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सागर जिले में अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।


दिनांक 14.07.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, अमावनी पहाड़ी के पास एक सिल्वर रंग की मारुति स्विफ्ट कार (बिना नंबर प्लेट) में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर कार्यवाही की गई।


मौके पर पहुंचने पर पुलिस को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति पहाड़ी की ओर भाग गया, जिसे पकड़ने का प्रयास किया गया, परंतु वह फरार हो गया। कार में ड्राइवर की सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कपिल पिता पृथ्वीराज अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी नई गल्ला मंडी, सागर बताया।


वाहन की तलाशी के दौरान बरामदगी:


इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की क्वार्टर: 48 पाव (1 पेटी)


जीनीयस डीलक्स व्हिस्की क्वार्टर: कुल 197 पाव (4 पेटी: 49+49+49+50)


मेक डबल व्हिस्की क्वार्टर: 96 पाव (2 पेटी)


ब्लैक पायपर व्हिस्की: 11 बॉटल (1 पेटी)


हंटर बीयर: 60 बॉटल (5 पेटी)


किंगफिशर बीयर: 36 बॉटल (3 पेटी)



कुल शराब:


व्हिस्की: 69.63 लीटर


बीयर: 62.4 लीटर


शराब की अनुमानित बाजार कीमत: ₹81,257


जब्त स्विफ्ट कार (सिल्वर रंग): अनुमानित कीमत ₹8,00,000



पूछताछ पर आरोपी शराब परिवहन हेतु कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर ही आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश एवं अवैध शराब के स्रोत की जांच जारी है।


इस कार्यवाही में शामिल टीम के सदस्य:


1. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत (थाना प्रभारी, मोतीनगर)


2. उप निरीक्षक ललित बेदी


3. प्रधान आरक्षक बीरेन्द्र शर्मा


4. प्रधान आरक्षक नदीम शेख


5. आरक्षक सत्येन्द्र सिंह


6. आरक्षक अखलेश


7. आरक्षक अनुराग


8. आरक्षक संजय




थाना मोतीनगर पुलिस की यह कार्यवाही जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes