शिव सेना प्रदेश प्रमुख श्री परिहार के आव्हान पर जिले में महा हस्ताक्षर अभियान शुरू पहला चरण में गौ माता के सुरक्षा हेतु 1 लाख हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य

Notification

×

Iklan

शिव सेना प्रदेश प्रमुख श्री परिहार के आव्हान पर जिले में महा हस्ताक्षर अभियान शुरू पहला चरण में गौ माता के सुरक्षा हेतु 1 लाख हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य

11/07/2025 | जुलाई 11, 2025 Last Updated 2025-07-11T12:45:14Z
    Share on

लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़ 

संवाददाता परमेश्वर यादव 




बेमेतरा में शिव सेना द्वारा गौ माता के सुरक्षा हेतु महा हस्ताक्षर अभियान की शुरु शिव सेना प्रदेश कार्यालय से शिव सेना के प्रमुख पदाधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई पहले चरण में एक लाख हस्ताक्षर कराने का निर्णय लिया गया है

बेमेतरा शिव सेना बेमेतरा जिला प्रभारी राम राज शास्त्री ने बताया की गौमाता की हत्या बंद करने, गौ तस्कर गाड़ी को राजसात करने, गौ हत्या करते पाएं जाने पर हत्या का मामला दर्ज करने, गांव गांव स्थित गौठान को गौशाला का नाम देकर घुमंतू पशुओ को सुरक्षित रखने एवं कलेक्टर रेट पर दो गौ सेवक रखने गौ माता को राजकीय पशु का दर्जा दिलाने को लेकर  शिव सेना प्रदेश प्रमुख श्री धनंजय सिंह परिहार, भारतीय कामगार सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुकर पांडे, किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव श्री रेशम जांगड़े, युवा सेना प्रदेश अध्यक्ष सन्नी देशमुख प्रदेश सचिव दिनेश ताम्रकर, शंकर चैनानी, कमल सोनी एव प्रदेश पदाधिकारी शोभा शकंर त्रिपाठी, मनीष तिवारी की विशेष उपास्थिति में शिव सेना प्रधान कार्यालय रायपुर में शिव सेना प्रदेश प्रमुख श्री धनंजय सिंह परिहार के कर कमलों द्वारा महा हस्ताक्षर की शुरुआत की गई पहले चरण में दुर्ग संभाग जिला राजनांदगांव, चौकी मोहला मानपुर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, दुर्ग, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा में एक लाख महा हस्ताक्षर अभियान का लक्ष्य रखा गया है। महा हस्ताक्षर अभियान बेमेतरा में भी शुरू हो गया है जिला प्रभारी श्री शास्त्री ने  बताया कि पूर्व जिला प्रमुख मनीष वर्मा जी के नेतृत्व में शिव सैनिक द्वारा महा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।  जिले में गौ सेवा/सुरक्षा हेतु महा हस्ताक्षर के लिए शिव सेना बेमेतरा जिला के परमेश्वर साहू   निहित वर्मा  हर्ष यादव बे  विजय सेन  तिलक साहू नगर सचिव  सोम नवीक न कुंभकार अज्जू वर्मा      लुकेश वर्मा  भुवनेश्वर चंद्राकर प् जीत साहू बिरला  ओंकार साहू  कीर्तन निषाद  राहुल यादव   हिमांशु शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है की वे अपने क्षेत्र में आम जनता से महा हस्ताक्षर अभियान चलाएं और हस्ताक्षर अभियान लक्ष्य को को पूरा कर