मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका का कारनामा पेपर वा सोशल मीडिया की सुर्खियों मे - NN81

Notification

×

Iklan

मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका का कारनामा पेपर वा सोशल मीडिया की सुर्खियों मे - NN81

11/07/2025 | जुलाई 11, 2025 Last Updated 2025-07-11T12:44:32Z
    Share on


 लोकेशन - एमसीबी (छ.ग.)  रिपोर्ट - मनीराम सोनी

एमसीबी जिला - मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के कार्य को लेकर शहर में अलग-अलग प्रकार की चर्चाएं  को लेकर माहौल गर्म है चाहे वह स्विमिंग पुल निर्माण कार्य का मामला हो या फिर चाहे तालाब की साफ सफाई गहरी करण को लेकर हो या फिर शहर में गैस पाइप लाइन के लिय खोदे गए छोड़े गए नाली को लेकर हो या फिर वह चाहे शहर में हो रहे वार्ड में निर्माण कार्यों को लेकर हो   मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका का कारनामा सोशल मीडिया की सुर्खियों पर है आपको बताना चाहेंगे कि मनेन्द्रगढ़ के कुछ नगर    वासी  का कहना है कि नगर पालिका के समीप स्थित तालाब गहरी करण सफाई को लेकर जो कार्य किये गए थे उसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है थी इस संबंध में जब नगर पालिका में पहुंचकर जानकारी लेनी चाहिए तो यह पता चला की पूर्व नगर पालिका अधिकारी  को निलंबित कर दिया गया है तालाब संबंधित कार्य व निलंबन संबंधित  जानकारी नगर पालिका संबंधित अभिकर्ताओं से जानकारी लेनी चाहिए तो किसी ने भी जानकारी देना उचित नहीं समझा  ना ही किसी ने तालाब सफाई कार्य  टेंडर की जानकारी दी ना ही राशि की नाही नगर पालिका अधिकारी के निलंबन की भी  जानकारी नहीं मिली कुछ दिनों बाद नगर पालिका अकाउंटेंट शंकर राव के सुसाइड की खबर सोशल मीडिया में मिती जिसकी  वजह जानने के लिए नगर पालिका अधिकारी से मिलना चाहा तो वह कार्यालय में उपस्थित नहीं रहे  सूत्रों की माने तो वह अकेले ही रायपुर स्वयं अपना इलाज कराने जाते थे और आते थे पर ऐसा क्या हुआ जो यह उनका आखिरी सफर था और आखिर उन्होंने क्यों सुसाइड किया नगर वासियो के बिच यह अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है इस संबंध में पुनःजब नगर पालिका अधिकारी से जानकारी लेने पहुंचे तो एक नगर पालिका के व्यक्ति ने नाम ना बताने की सर्त में यह जानकारी दी की वर्षों एक रिटायर्ड कर्मचारी है नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति अनुपस्थिति में नगर पालिका के समस्त दस्तावेजों मे लीपा पोती  आकर करता रहा आखिर किसे बचाने व लाभ पहुंचाने के लिए या यू कहे कि भ्रष्टाचार को विलुप्त करने के लिए उन्हें बुलाया जाता है इस संबंध में भी जब मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के अधिकारी से बात करनी चाही तो वह अपने चेंबर में नजर नहीं आए और ना ही उन्होंने फोन उठाना मुनासिब समझा और     नाही रिटर्न कॉल करना भी मुनासिब नहीं समझा कुछ दिनो पूर्व ही नगर पालिका अधिकारी के पद पदस्थ इशहाक खान दूसरी बार पद ग्रहण कर पद भार संभाला है अब इन संबंधित सभी कार्यों में इनका क्या कहना है पर कब जब यह अपने चेंबर में उपस्थित मिले फोन रिसीव करें या रिटर्न कॉल कर                   कार्यालय में मिले l