सेल्फी लेते समय सुकवा-डुकवा बांध में गिरा युवक, तेज बहाव में डूबने से मौत – 10 माह के मासूम को छोड़ गया पीछे
यह हादसा झाँसी जनपद के बबीना क्षेत्र स्थित सुकवा-डुकवा बांध में हुआ।
बेल आरामशीन निवासी धर्मेंद्र अहिरवार (उम्र 28 वर्ष), जो कि एक निजी फर्म में कार्यरत था, शनिवार शाम अपने दोस्तों के साथ बांध घूमने गया था।
सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से वह बांध में गिर गया और तेज बहाव में डूब गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस व SDRF को सूचना दी, लेकिन जब तक गोताखोर पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
पीड़ित की पारिवारिक स्थिति:
धर्मेंद्र विवाहित था और 10 माह की एक मासूम बच्ची का पिता था।
उसकी असामयिक मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है।
स्थानीय लोगों की नाराजगी:
हादसे के समय स्थानीय प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं थी।
आसपास कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा उपाय भी नहीं थे, जिस पर लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाए।
संवेदनशील संदेश:
यह घटना उन सभी लोगों के लिए एक चेतावनी है जो सेल्फी लेने के दौरान सुरक्षा को नजरअंदाज करते हैं। प्रकृति के करीब जाने की चाह में अगर सावधानी न बरती जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।