संवाददाता
प्रदीप बैरागी झारडा
जिला उज्जैन
झारडा नगर के पास 10 किलोमीटर खेल्डा जागीर मे स्थित नाग मंदिर में नाग देवता के यहां नाग पंचमी के पावन अवसर पर भक्तों एवं श्रद्धालु की सुबह से शाम तक विशेष तांता ।लगा रहा सभी श्रद्धालु युवा एवं मातृ शक्तियों द्वारा भगवान नाग देवता का दूध एवं जल से अभिषेक कर नाग देवता की महा आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया ग्राम समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भंडारे महाप्रसादी का आयोजन किया गया सैकड़ो की संख्या में भक्तगण ने नाग देवता के स्थान पर पहुंचकर भगवान के दर्शन कर भंडारे की महाप्रसाद पाकर अपने जीवन को धन्य बनाया यहां पर आसपास के गांव से भी श्रद्धालुगण दर्शन करने एवं महाप्रसाद का धर्म लाभ लेने आते हैं कार्यक्रम का समस्त आयोजन ग्राम समिति द्वारा किया जाता है कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी ग्राम वासी दुर्गेश विश्वकर्मा द्वारा दी गई