लखनऊ के रीयल एस्टेट कारोबारी की आत्महत्या में एक्शन, रिटायर्ड दारोगा समेत 10 पर मुकदमा

Notification

×

Iklan

लखनऊ के रीयल एस्टेट कारोबारी की आत्महत्या में एक्शन, रिटायर्ड दारोगा समेत 10 पर मुकदमा

12/07/2025 | जुलाई 12, 2025 Last Updated 2025-07-12T10:40:06Z
    Share on



क्राइम रिपोर्टर सिद्धार्थ सिंह, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 


लखनऊ के 15 करोड़ के कर्ज में डूबे रीयल एस्टेट कारोबारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस फास्ट हो गई है। रिटायर्ड दारोगा समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर घर में घुसकर धमकी देने, प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।

लखनऊ में गुडंबा इलाके में टेढ़ी पुलिया पर सैनिक प्लाजा में रीयल एस्टेट कारोबारी शाहजेब शकील की आत्महत्या के मामले में रिटायर्ड दारोगा एलके तोमर समेत 10 के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपितों पर घर में आकर वसूली करने, धमकी देकर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। एलके तोमर पर आठ बीघा जमीन के रुपये लेकर हड़पने और रजिस्ट्री किसी और को करा देने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक मुकदमा शाहजेब के भाई शाहनवाज शकील ने दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि भाई ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाया था उसमें रिटायर्ड दारोगा एलके तोमर, एके सिंह, संजय तिवारी, मो. अफजल इकराम को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही रवि शंकर सिंह, गीता अवस्थी, वीके सिंह, अस्थे अवस्थी, इमरान अहमद और मो. अरशद पर घर आकर रुपयों की वसूली, धमकी देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

एसीपी ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें पहले पीड़ित पक्ष और फिर आरोपितों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद आगे की कारवाई होगी। शाहनवाज शकील ने बताया कि भाई की साइट का लैंड यूज नहीं बदल रहा था। भाई इस कारण परेशान था। वहीं, रविशंकर सिंह, कीता, वीके व अन्य लोग उस पर रुपये वापस करने का दबाव बना रहे थे। भाई ने उनसे कुछ टाइम मांगा था और अपनी मजबूरियां बताई थी।


इसके बाद भी यह लोग अकसर घर आते। भाई से वसूली करते। काफी रुपया यह लोग ले भी चुके थे। विरोध पर धमकाते और प्रताड़ित करते। इन सबकी प्रताड़ना से त्रस्त होकर भाई ने जान दे दी। उक्त लोग भाई को झूठे मुकदमे में भी फंसाने की धमकी देते थे। गौरतलब है कि शाहजेब ने सुसाइड से पहले दो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले थे। इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी, अंबानी, अडानी और कई फिल्मी हस्तियों से मदद की गुहार लगाई थी।