लखनऊ में यूपी STF ने 3 हथियार तस्कर पकड़े, 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद, एक पिस्टल 50 हजार में बेचते थे

Notification

×

Iklan

लखनऊ में यूपी STF ने 3 हथियार तस्कर पकड़े, 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद, एक पिस्टल 50 हजार में बेचते थे

12/07/2025 | जुलाई 12, 2025 Last Updated 2025-07-12T10:39:09Z
    Share on




क्राइम रिपोर्टर सिद्धार्थ सिंह, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 


लखनऊ में एसटीएफ ने शुक्रवार देर शाम इंदिरा नगर से असलहा की तस्करी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 3 कारतूस बरामद हुए हैं। टीम उनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के विषय में और जानकारी जुटा रही है। 

पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदिरा नगर निवासी हर्षित राय उर्फ लकी सुधांशु राय उर्फ बिट्टू और सुधांशु राय को पकड़ा। इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग बिहार और मध्य प्रदेश से पिस्तौल लाकर यूपी के जनपदों में सप्लाई करते हैं। 

यह लोग एक पिस्टल ₹25000 में खरीदते थे जिसको 40 से ₹50000 में आगे खरीदार को बेच दिया जाता था। तीनों के खिलाफ इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज करा कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। एसटीएफ असलहा तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है। इसके लिए बिहार, मध्य प्रदेश तक टीम को लगाया गया है जहां से यह लोग पिस्तौल की खरीदारी करते थे साथ ही एसटीएफ इनसे असलहा लेने वाले अपराधियों के विषय में भी जानकारी जुटा जा रही है।