देपालपुर के नजदीक ग्राम बरोदा पंथ बोल बम कावड़ यात्रा के शिव भक्तों के द्वारा लगातार 16 वर्षों से बाबा महाकाल के लिए पैदल कावड़ यात्रा निकाली जाती है इस वर्ष कावड़ यात्री अपनी कावड़ और मातृशक्ति अपने सिर पर कलश को लेकर अच्छी बारिश के लिए महाकाल बाबा इंद्र भगवान से मनोकामना करते हुए अपने सिर पर कलश लेकर जलोदापथ सूरजमुखी हनुमान मंदिर पैदल होते हुए कावड़ यात्रियों के साथ मातृशक्ति पहुंची विश्व के पांचवें धाम श्री 24 अवतार मंदिर में भोलेनाथ भगवान को जल चढ़ाया , कावड़ यात्री अपनी कावड़ को लेकर उज्जैन बाबा महाकाल सरकार के लिए 24 अवतार मंदिर से कावड़ अपने कांधो पर उठाकर पैदल महाकाल बाबा सरकार के लिए रवाना हुए सोमवार को जल अर्पण करेंगे ,लालचंद पटेल,परसराम पटेल, दशरथ बारोड, कैलाश ,पीपाड़ा चंदन बढ़वाया, जितेंद पीपाड़ा भूरा ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष हमारे गांव से कावड़ इसलिए निकलते हैं कि हमारे गांव एवं क्षेत्र की सुख शांति उन्नति हो कावड़ यात्री रिमझिम बारिश में रवाना हुवे डीजे बाजो ढोल के साथ कावड़ियों के बोल बम बोल बम के नारों से पूरा नगर गूंज उठा शिव भक्तों ने कावड़ यात्रियों का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया।
› इंदौर (मध्यप्रदेश)
› देपालपुर इंदौर
देपालपुर के नजदीक ग्राम बरोदा पंथ बोल बम कावड़ यात्रा के शिव भक्तों के द्वारा लगातार 16 वर्षों से बाबा महाकाल के लिए पैदल कावड़ यात्रा निकाली जाती है - NN81