देपालपुर के नजदीक ग्राम बरोदा पंथ बोल बम कावड़ यात्रा के शिव भक्तों के द्वारा लगातार 16 वर्षों से बाबा महाकाल के लिए पैदल कावड़ यात्रा निकाली जाती है - NN81

Notification

×

Iklan

देपालपुर के नजदीक ग्राम बरोदा पंथ बोल बम कावड़ यात्रा के शिव भक्तों के द्वारा लगातार 16 वर्षों से बाबा महाकाल के लिए पैदल कावड़ यात्रा निकाली जाती है - NN81

26/07/2025 | जुलाई 26, 2025 Last Updated 2025-07-26T16:11:46Z
    Share on



देपालपुर के नजदीक ग्राम बरोदा पंथ बोल बम कावड़ यात्रा के शिव भक्तों के द्वारा लगातार 16 वर्षों से बाबा महाकाल के लिए पैदल कावड़ यात्रा निकाली जाती है इस वर्ष   कावड़ यात्री अपनी कावड़  और मातृशक्ति अपने सिर पर कलश को लेकर अच्छी बारिश के लिए महाकाल बाबा इंद्र भगवान से मनोकामना करते हुए अपने सिर पर कलश लेकर जलोदापथ सूरजमुखी हनुमान मंदिर पैदल होते हुए कावड़ यात्रियों के साथ  मातृशक्ति पहुंची विश्व के पांचवें धाम श्री 24 अवतार मंदिर में भोलेनाथ भगवान को जल चढ़ाया , कावड़ यात्री अपनी कावड़ को लेकर उज्जैन बाबा महाकाल सरकार के लिए 24 अवतार मंदिर से कावड़ अपने कांधो पर उठाकर पैदल महाकाल बाबा सरकार के लिए रवाना हुए सोमवार को जल अर्पण  करेंगे ,लालचंद पटेल,परसराम पटेल, दशरथ बारोड, कैलाश ,पीपाड़ा चंदन बढ़वाया, जितेंद पीपाड़ा भूरा ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष हमारे गांव से कावड़ इसलिए निकलते हैं कि हमारे गांव एवं क्षेत्र की सुख शांति उन्नति हो कावड़ यात्री रिमझिम बारिश में रवाना हुवे डीजे बाजो ढोल के साथ कावड़ियों के बोल बम बोल बम के नारों से पूरा नगर गूंज उठा शिव भक्तों ने कावड़ यात्रियों का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया।