मध्य प्रदेश के ओरछा से कावड़ लेकर लौट रहे 2 कावड़ियों को मारूति वेन ने मारी जोरदार टक्कर, घायल कावड़ियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती। NN81

Notification

×

Iklan

मध्य प्रदेश के ओरछा से कावड़ लेकर लौट रहे 2 कावड़ियों को मारूति वेन ने मारी जोरदार टक्कर, घायल कावड़ियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती। NN81

21/07/2025 | जुलाई 21, 2025 Last Updated 2025-07-21T08:31:27Z
    Share on



लोकेशन झाँसी 

रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार 

झाँसी जनपद  मे जानकारी के अनुसार ग्राम बिरगुंवा थाना मऊरानीपुर निवासी युवराज उम्र 17 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र सिंह एवं मनोज उम्र 29 वर्ष पुत्र हरिदयाल ग्राम बिरगुंवा से ओरछा कावड़ लेकर गए हुए थे। ओरछा से जल लेकर 20-25 कावड़ियों के जत्थे के साथ वापिस अपने ग्राम बिरगुंवा लौट रहे थे। रात्रि में ग्राम बसरिया के यात्री प्रतीक्षालय में विश्राम करने लगे तभी हाइवे से गुजर रही ओमनी कार ने दोनों कावड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों कांवड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कावड़ियों को एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां पर सूचना लगने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी विद्या सागर सिंह पहुंचे और कावड़ियों का हालचाल जाना। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों कावड़ियों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।