लोकेशन झाँसी
रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार
झाँसी जनपद मे जानकारी के अनुसार ग्राम बिरगुंवा थाना मऊरानीपुर निवासी युवराज उम्र 17 वर्ष पुत्र धर्मेंद्र सिंह एवं मनोज उम्र 29 वर्ष पुत्र हरिदयाल ग्राम बिरगुंवा से ओरछा कावड़ लेकर गए हुए थे। ओरछा से जल लेकर 20-25 कावड़ियों के जत्थे के साथ वापिस अपने ग्राम बिरगुंवा लौट रहे थे। रात्रि में ग्राम बसरिया के यात्री प्रतीक्षालय में विश्राम करने लगे तभी हाइवे से गुजर रही ओमनी कार ने दोनों कावड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों कांवड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कावड़ियों को एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां पर सूचना लगने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी विद्या सागर सिंह पहुंचे और कावड़ियों का हालचाल जाना। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों कावड़ियों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।