NEWS NATION 81
संवाददाता -गजेंद्र पटेल
लोकेशन- जिला मंडला
चौकी अंजनिया क्षेत्र के रामपुर-सिमरियां गांव में एक कूप में डूबने से अधेड की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अंजनिया पुलिस ने (कुआं)से शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक की पहचान राजेश सोनी पिता श्याम सोनी उम्र 57 साल (ऐरीकेंशन कॉलोनी)अंजनिया के तौर पर हुई है।
पुलिस के मुताबिक राजेश सोनी सिंचाई विभाग में पदस्थ थे। सोमवार को भी वह डिप्टी के दौरान थे उनका शव ग्राम पंचायत बंजी अंतर्गत इमली टोला के एक कूंप में पानी के अंदर से बरामद किया गया है ।
चौकी प्रभारी ने बताया की अब तक की प्रांरभिक जांच में अधेड की मौत पानी में डूबने से प्रतीत हो रहा है । फिलहाल मर्ग कायम कर l हर एक एंगल से मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिर्पार्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है ।