Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

हरियाली से भरपूर होगी मिहींपुरवा की नवनिर्मित तहसील, एसडीएम के नेतृत्व में तहसील परिसर में 201 पौधे लगाए गए - NN81




संवाददाता दिलीप कुमार राव

मोतीपुर (मिहींपुरवा) की नवनिर्मित तहसील में बुधवार को सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट से जुड़े कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण का कार्य किया। ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी जंग हिंदुस्तानी ने बताया कि नवनिर्मित मोतीपुर तहसील के अधिकांश ग्राम वन क्षेत्र से घिरे हुए हैं ऐसे में तहसील की वीरानी अच्छी नहीं है इसमें सभी प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे जिसमें खास तौर से वट वृक्षों की पूरी एक कतार होगी। इमारती लकड़ी के लालच में हम सभी ने प्रकृति के विरुद्ध पेड़ों की ऐसी प्रजाति खड़ी कर दी है जिससे लोगों को लाभ के बजाय नुकसान हो रहा है आवश्यकता इस बात की है कि हम परंपरागत महुआ, नीम,  पीपल, बरगद, गूलर आदि के पौधों का रोपण करें और उनके देखभाल करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान तहसील परिसर में विभिन्न स्थानों पर 201 पौधें लगाए गए हैं। उपजिलाधिकारी प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में पूरी तहसील को हरा भरा बनाने का कार्य व्यवहार फाउंडेशन ट्रस्ट की तरफ से किया गया। एसडीएम प्रकाश सिंह व तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार के हाथों तहसील परिसर में पाकड़ का वृक्ष लगाया गया। इसके साथ ही बिछिया, रामपुर रेतिया, सुखडी पुरवा, श्रीराम पुरवा, हल्दी प्लाट, तुलसी पुरवा व भवानीपुर गांव से पहुचे ग्रामीण राम समुज, रघुवीर, सूरजदेव, सुनील निषाद, कल्लू, दीपक यादव, नगीना, रामजन्म, दीनानाथ, श्याम बिहारी, पप्पू गौतम, मीरा, रामनरेश, मोहन, विसंभर, सोनू खान आदि ने वृक्षारोपण किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes