संवाददाता मुनीष कुमार
लोक भारती संस्था के द्वारा हरिशंकरी रोपण अभियान के स
म्बन्ध में बैठक आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त ग्रामों/शहर वार्डों में 19 अगस्त 2025 को हरिशंकरी पौधो का रोपण किया जायेगा। इसमेें पीपल, बरगद व पाकड के पौधों का रोपण किया जायेगा। उक्त बैठक में मा0 विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानन्द, जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, डीएफओ सामजिक वनिकी, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियो व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त अभियान हेतु जनपद स्तर पर टीम गठित की गई। जिसमें टीम के संरक्षक मा0 विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानन्द जी, संयोजक नगेन्द्र सिंह, सहसंयोजक दुर्गा प्रसाद/दीपक अग्रवाल है। उक्त अभियान के सम्बन्ध में बैठक ब्लाक स्तर पर आयोजित की जायेगी, बैठक में प्रधान व सामाजिक संस्थाऐं प्रतिभाग करेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 19 अगस्त को आयोजित होने वाले हरिशंकरी अभियान कार्यक्रम में सामाजिक संगठन बढ़ चढकर प्रतिभाग करें और अधिक से अधिक पौधारोपण करायें तथा रोपित पौधे को संरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि पीपल बरगद व पाकड़ अधिक मात्रा में आक्सीजन प्रदान करते हैं। पर्यावरण संकट से निपटने हेतु मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा आवाह्न किया गया है
उन्होंने कहा कि सभी सामजिक संगठन/आमजन/मंगल दल वृक्षारोपण अभियान मेंयोगदान दें और अधिक से अधिक पौधारोपण कर अभियान को सफल बनाऐं।