लक्ष्मण रैकवार तेंदूखेड़ा
दमोह जिले और खासतौर पर बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह बहुत खुशी और गर्व का विषय है। दुबई में आयोजित "दादा साहब फॉलके आइकन अवार्ड फिल्म्स इंटरनेशनल 2025" समारोह 29 जुलाई 2025 को रात्री में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित समारोह में दमोह की बेटी चाहत पांडे को अभिनय के क्षेत्र में "यंगेस्ट सक्सेसफुल एक्टर इन टेलीविजन लीड एक्टर" के अवार्ड से श्री शेख मालिद जी ने सम्मानित किया।
चाहत ने दी धन्यवाद और श्रेय अपनी मां को दिया
अवार्ड मिलने पर मंच पर चाहत पांडे ने अवार्ड शो की टीम को धन्यवाद कहा और अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया। अंत में, उन्होंने "जय हिंद जय बुंदेलखंड" बोलकर अपनी खुशी जाहिर की। यह वास्तव में दमोह और बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए एक गर्व का क्षण है