माधवराव सिंधिया कॉम्प्लेक्स ईसागढ़ में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 280 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग। NN81

Notification

×

Iklan

माधवराव सिंधिया कॉम्प्लेक्स ईसागढ़ में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 280 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग। NN81

30/07/2025 | जुलाई 30, 2025 Last Updated 2025-07-30T18:18:32Z
    Share on



संवाददाता प्रदीप शाक्य तहसील नईसराय जिला अशोकनगर 

ईसागढ़:- माधव राव सिंधिया मांगलिक भवन में  जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अशोकनगर जिले की सभी तहसीलों की करीब 25 टीमों के लगभग 280 से अधिक बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।*

प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया था। मिनी वर्ग 14 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाएं शामिल हुए,जूनियर वर्ग में 17 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जबकि सीनियर वर्ग में  19 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं ने प्रतिस्पर्धा मैं भाग लिया।

मिनी वर्ग बालिका वर्ग में मुंगावली विजेता तथा अशोक नगर उपविजेता रही । बालिका जूनियर 17 में अशोकनगर विजेता एवं मुंगावली उपविजेता रही। बालिका सीनियर 19 मुंगावली विजेता तथा चंदेरी उपविजेता रही ,मिनी  14 वर्ष बालक वर्ग मुंगावली विजेता एवं अशोकनगर उपविजेता रही। जूनियर 17 बालक वर्ग में मुंगावली विजेता और अशोकनगर उपविजेता रही। सीनियर 19वर्ष बालक वर्ग  में मुंगावली विजेता ईसागढ़ उपविजेता रही। जिन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन रहा विजेता एवं उपविजेता टीमों में से संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया।

प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी सी एस सिसोदिया  के मार्गदर्शन एवं नगर परिषद अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह यादव  के मुख्य आतिथ्य और नगर परिषद उपाध्यक्ष गोविंद सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में,जिला क्रीड़ा अधिकारी ओपी शर्मा की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई,नव नियुक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह यादव ने स्वागत उद्बोधन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों की मेहतता पर प्रकाश डाला नवनियुक्त बीआरसी  राजकुमार रघुवंशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, चंदेरी विकासखंड खेल प्रभारी अनिल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिला कीड़ा अधिकारी ओपी शर्मा ने संक्षिप्त में जिला प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने अंत में आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि समस्त प्रतिभागी ब्लॉक प्रभारी समस्त खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया अशोकनगर से पीटीआई शालिनी श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, प्रतियोगिता में कुंजबिहारी वैरागी, केपी यादव विनोद शर्मा ,मनोज शर्मा,शब्बीर कुरैशी,मनोज राठौर, सौरभ प्रजापति सतीश रघुवंशी, हार्दिक राजपूत,ने रेफरी की भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिवेंद्र यादव ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय कर टॉस उछलकर किया।