विदिशा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
विदिशा शहर के बाल विहार के पास स्थित फरियादी बृजेश जैन की शक्कर तेल की दुकान का ताला तोड़कर कुल ₹25,000 कीमत का मशरुका — जिसमें नगदी एवं एलईडी, डीवीआर, वाई-फाई मॉडेम, सीसीटीवी कैमरे आदि शामिल थे — चुराने वाले आरोपी विजय धाकड़ निवासी राजपूत कॉलोनी को कोतवाली पुलिस ने सक्रियता से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया
यह घटना दिनांक 02 जुलाई 2025 की रात करीब 00:06 बजे की है, जब आरोपी ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ला पेटी में रखे नगद रुपये और दुकान में लगे उपकरण चोरी कर लिए थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई
इस कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी आनंद राज, प्रधान आरक्षक अमित सक्सेना, आरक्षक सचिन सोनी, आरक्षक आकाश राणा एवं आरक्षक अरविंद पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।