महाराष्ट्र नंदूरबार ( जाविद शेख )
कार्यालय में "भरोसा प्रकोष्ठ" में बैठक एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रूपाली चाकणकर ने अपने जिला दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा, अपराध विरोधी कार्रवाई और महिला शिकायतों के निवारण के लिए उपलब्ध सुविधाओं के लिए जिले में किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। इसी तरह, उन्होंने शहर के पुलिस स्टेशन में "महिला परामर्श केंद्र" का उद्घाटन किया और वहां मौजूद महिला शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनका मार्गदर्शन किया।
श्रीमती चाकणकर ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 'भरोसा सेल' का दौरा किया और वहां मौजूद दो जोड़ों को सहमति मिलने पर बधाई दी। उन्होंने भरोसा सेल में नियुक्त होने वाली महिला अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की और उचित सुझाव दिए। इसके बाद संवाद हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में नंदुरबार जिला कलेक्टर श्रीमती मित्तली सेठी और जिला पुलिस अधीक्षक श्री श्रवण दत्त एस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशित कांबले की उपस्थिति में महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रूपाली चाकणकर ने जिला पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे दामिनी स्क्वॉड, हेल्पलाइन सेवा और जनजागृति अभियान पर संतोष व्यक्त किया और महिलाओं से संबंधित अपराधों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसी तरह, जिले में महिला सुरक्षा के संदर्भ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 'दामिनी स्क्वॉड' की महिला अधिकारी ज्योति पाटिल और 'मिसिंग सेल' में ड्यूटी पर रहने वाले पूपानी भगवान धात्रक को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान नंदुरबार जिले की जिला कलेक्टर श्रीमती मित्तली सेठी, पुलिस अधीक्षक श्री श्रवण दत्त एस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशीत कांबले, नंदुरबार के उपविभागीय पुलिस अधिकारी श्री संजय महाजन, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक श्री हेमंत पाटिल और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।