Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

विरासिनी माता मंदिर समिति व्दारा कावड़ यात्रा का आयोजन 28 जुलाई को पुलिस अधिकारियों की लगाई गई ड्युटी - NN81



उमरिया 26 जुलाई । थाना पाली अंतर्गत विरासिनी माता मंदिर समिति व्दारा प्रातः9.30 बजे से कावड़ यात्रा का आयोजन 28 जुलाई को किया गया है *

यह यात्रा सरस्वती स्कूल से प्रारंभ होकर बाजार, सांई मंदिर, रेलवे ब्रिज से होते हुए ग्राम बरबसपुर स्थित पंचलेश्वर मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी । 

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था  के लिए प्रभारी अधिकारी सीताराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया होगे । उनके साथ शिवचरण बोहित एसडीओपी एवं निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा थाना प्रभारी होगे । कावड़ यात्रा , जुलूस के आगे की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी उनि विजय विजय सेन थाना पाली रहेगे । सुरक्षा व्यूवस्था के लिए अन्य कर्मचारियों की डयुटी लगाई गई है । 

इसी तरह जुलूस के पीछे की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी उनि रसिया साकेत थाना नौरोजाबाद रहेगे । सुरक्षा व्यवस्था के लिए अन्य कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। जुलूस के दाहिनी ओर की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी सउनि जसन खान थाना पाली रहेगे । जुलूस के बांये ओर की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी सउनि अनिल सिंह थाना नौरोजाबाद रहेंगे । 

उन्होने कहा है कि संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी कावड़ यात्रा जुलूस संपन्न होने के उपरांत जुलूस व्यवस्था व्य्वस्था मे लगे बल को आवश्यकतानुसार अन्य आवश्यक व्यवस्था में लगाना सुनिश्चित करेंगे । इसी तरह उन्होने पंचलेश्वर मंदिर ग्राम बरबसपुर में सुरक्षा व्य्वस्था, संचार व्य्वस्था,सूचना व्यवस्था, यातायात व्यावस्था के लिए पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है । 


मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes