बबीना थाना परिसर में समाधान दिवस का सफल आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कई नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं और शिकायतों को लेकर प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए गए।
समाधान दिवस में थाना प्रभारी श्री तुलसीराम पांडे एवं नायब तहसीलदार की मौजूदगी में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। दोनों अधिकारियों ने आम जनमानस की बातों को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना और तत्काल समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
यह आयोजन पुलिस और प्रशासन के आपसी समन्वय का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है, जिससे आम नागरिकों को अपने अधिकारों और समस्याओं के समाधान के प्रति आश्वस्त किया जा सके।
जनहित में आयोजित इस प्रकार के समाधान दिवस नागरिकों और प्रशासन के बीच संवाद की एक सकारात्मक कड़ी सिद्ध हो रहे हैं।
बबीना संवाददाता आरिफ मंसूरी