पदस्थापना आदेश जारी होने के 28 दिन बाद भी शिक्षिका ने ज्वाइन नहीं किया स्कूल, जबकि है एकमात्र टीचर

Notification

×

Iklan

पदस्थापना आदेश जारी होने के 28 दिन बाद भी शिक्षिका ने ज्वाइन नहीं किया स्कूल, जबकि है एकमात्र टीचर

04/07/2025 | जुलाई 04, 2025 Last Updated 2025-07-04T06:36:06Z
    Share on


संवादाता:कृष्णा कुमार


सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के भविष्य को सुधारने की मंशा से लागू की गई युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया अब खुद सवालों के घेरे में है। विकासखण्ड सूरजपुर के शासकीय प्राथमिक शाला भुईहारीपारा बेलटिकरी में पदस्थ शिक्षिका ने आदेश जारी होने के 28 दिन बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है जिससे इस विद्यालय में एकल शिक्षकीय की स्थिति जस की तस हुई है।


गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर द्वारा दिनांक 04 जून 2025 को आदेश जारी कर एक शिक्षिका की पदस्थापना विद्यालय में की गई थी, लेकिन आदेश के बावजूद अब तक कार्यभार नहीं लेने से यहां पढऩे वाले 62 विद्यार्थियों, जिनमें से लगभग 20 प्रतिशत छात्र विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो समुदाय से हैं, उनकी पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।

विद्यालय के प्रधान पाठक ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्थिति से अवगत कराते हुए वैकल्पिक शिक्षक व्यवस्था करने की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई ठप न हो और शिक्षण कार्य पुन: गति पकड़ सके, क्योंकि एकल शिक्षकीय होने से प्रधान पाठक को स्वयं ही अध्यापन कार्य के साथ विद्यालय से संबंधित सभी कार्यों का संपादन करना पड़ रहा है। इससे विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने में काफी परेशानी हो रही है।


जिले के कई स्कूलों की यही स्थिति

यह स्थिति सूरजपुर जिले के और भी अन्य विद्यालयों की भी बनी हुई है। अब प्रश्न यह उठता है कि जब युक्तियुक्तकरण के बाद भी संस्था में शिक्षक उपस्थित नहीं हो रहे। ऐसे में क्या यह प्रक्रिया सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति बनकर रह गई है।