घर की सफाई करते समय महिला को लगा करंट ,आनंद फान्न में परिजनों ने महिला को पहुंचा स्वास्थ्य केंद्र बंगरा डॉक्टर ने किया मृत घोषित ,बुजुर्ग महिला की करेंट लगने से मौत,टेबिल फैन से लगा करेंट - NN81

Notification

×

Iklan

घर की सफाई करते समय महिला को लगा करंट ,आनंद फान्न में परिजनों ने महिला को पहुंचा स्वास्थ्य केंद्र बंगरा डॉक्टर ने किया मृत घोषित ,बुजुर्ग महिला की करेंट लगने से मौत,टेबिल फैन से लगा करेंट - NN81

30/07/2025 | जुलाई 30, 2025 Last Updated 2025-07-30T18:19:27Z
    Share on



रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार 

 झांसी जनपद उल्दन थाना क्षेत्र के  अंतर्गत ग्राम पंचायत पलरा निवासी एक वृद्ध महिला कि करंट लगने से मौत हो गई परिजन घर के बाहर थे तभी टेबल फैन में आ रहे करंट की चपेट में आने से वह चिपक गई जब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार कलावती पत्नी बाबूलाल श्रीवास निवासी पलरा उम्र लगभग सत्तर वर्ष अपने घर के कामकाज में व्यस्त थी एवं उसके पति बाबूलाल घर के बाहर बैठे हुए थे बड़ा बेटा सरकारी अध्यापक है जो की मऊरानीपुर में रहता है एवं छोटा बेटा गांव में पूजा अर्चना में सम्मिलित होने गया था तभी शाम के लगभग पांच बजे कलावती टेबल फैन में आ रहे करंट की चपेट में आ गई और अचेत होकर वहीं पर गिर पड़ी जब काफी समय बाद परिजनों का घर में आना हुआ तो उन्होंने उन्हें अचेत अवस्था में डला हुआ देखा तत्काल परिजनों ने टेबल फैन की विधुत सप्लाई बंद करते हुये कलावती को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पहुँचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे चिकित्सीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंचे उल्लन थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुरील एवं पुलिस चौकी प्रभारी  बंगरा रणविजय बहादुर सिंह ने मृतक महिला की लाश को सील करते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं आगे की जांच प्रारंभ कर दी है ।