अरविन्द कुमार पाल
मालथौन। सागर कलेक्टर की पॉयलेट प्रॉजेक्ट योजना के दावों की पोल खुल गई ,सड़को पर गौवंशीय पशु का जमावड़ा लग रहा है, सिर्फ गायों को हटाने की प्रशासन और एनएचएआई अथॉरिटी की टीम कार्रवाही सोशल मीडिया पर फ़ोटो तक सीमित रह गई। कलेक्टर के आदेश की जगह जगह धज्जियां उड़ रही है मालथौन बीना और सागर झांसी मार्ग पर जगह जगह आवारा मवेशियों के जमावड़ा लग रहा है। रोज हाइवे पर पशु दुर्घटना के सबब बन रहे है काल के गाल में समा रही हैं। जिम्मेदार प्रशासन आवारा मवेशियों को सुरक्षित स्थान या गौशाला में व्यवस्थित करने में ध्यान नहीं दे रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्र के लोग पशुओं एकत्रित कर हाइवे पर छोड़कर हाइवे पर छोड़कर भाग रहे है। ग्रामो में स्थानीय स्तर पर आवारा गौवंशीय पशुओं की व्यवस्था नहीं हो रही है जिस कारण हाइवे पशुओं का जमावड़ा लग रहा हैं।
गुरुवार शाम को नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार गौवंशीय पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई।
मालथौन में अज्ञात वाहन ने नेशनल हाइवे पर बैठी चार गायों को रौंदते भाग गया ,मौके पर चारों गायों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुचकर एनएचआई अथॉरिटी को सूचित कर मृत गायों को सड़क से हटाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मालथौन के नेशनल हाइवे 44 के थाना मालथौन के मॉडल स्कूल के समीप गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे के तकरीबन दिल्ली की तरफ से आ रहे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने रोड पर बैठी गायों को जोरदार टक्कर मारते मौके से भाग गया ,घटना को देखकर प्रतीत हुआ कि दुर्घटना कारित वाहन बेहद तेज रफ्तार में होगा एक गाय तो पांच सौ मीटर तक घसीटते ले गया।घटना के बाद मौके पर पुलिस और एनएचएआई के कर्मचारियो पहुचे ,गायों के शवों हटाकर मार्ग को दुरस्त किया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई।