लक्ष्मण रैकवार तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा-----तेंदूखेड़ा से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम झालोन में खुले अरहम पेट्रोल पंप पर शासकीय नियमानुसार जो जो सुबिधाये होनी चाहिए थी वह पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा नही दी जा रही है जिससे ग्राहकों को बहुत दिक्कत होती है।आये दिन पेट्रोल डीजल भरवाने के लिये आये ग्राहकों को रोज रोज समस्या होती हैं जिसको कम्पनी ओर पेट्रोल पंप के मालिकों के द्वारा किसी प्रकार का कोई सुधार नही किया गया है सागर जबलपुर स्टेट हाइवे के किनारे खुला अरहम पेट्रोल पंप पर आज जब जगदीश लोधी महाराज सिंह, चन्द्र प्रताप सिंह अपनी चार पहिया गाड़ी में डीजल दलाने पहुचे तो वहाँ के कर्मचारी अपनी ड्रेस में नही थे।गाड़ी में हवा भरनी चाही तो हवा वहा पर थी ही नही जब स्टाफ के लोगो से बात कीउन्होंने बतमीजी से बात की तो जगदीश सिंह लोधी ने कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत की झालोन पेट्रोल पंप पर कोई शिकायत पुस्तिका नही मिली ना ही पीने का साफ पानी मिला था साथ ही प्रसाधन भी साफ सुथरा नही था।महाराज सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप में बहुत सारी कमिया थी जिसकी सूचना पम्प मैनेजर को दी जहा पर उसने पेट्रोल पंप से बात कराई मगर उन्होंने पम्प पर कोई असुविधा हैं मानने को तैयार नही थे इसलिये हम लोगो के द्वारा शिकायत की गई कल जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष लिखित शिकायत करेगे