संवाददाता ,,दरबार सिंह ठाकुर
देपालपुर
जिला इंदौर एमपी
देपालपुर । इंदौर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के तहत गोतमपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी अरुण कुमार सोलंकी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने विद्युत लाइन से चोरी गए एल्यूमिनियम तार, तार काटने के उपकरण और एक पिकअप वाहन सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का खुलासा किया है।
दिनांक 30 जुलाई 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गोतमपुरा थाना पुलिस ने ग्राम खमरिया में दबिश दी, जहां कुछ संदिग्ध व्यक्ति एल्यूमिनियम तार बेचने की फिराक में थे। मौके से पुलिस ने ग्राम खमरिया निवासी रमेश पिता पवन बारसुण्डा उम्र 33 वर्ष, राकेश पिता पवन बारसुण्डा उम्र 30 वर्ष, ग्राम बेठमा निवासी सुरेश उर्फ माणिक पिता हरिसिंह उम्र 35 वर्ष तथा गोविंद पिता सुरेश निवासी बेठमा उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपियों में रमेश और राकेश सगे भाई हैं, जबकि माणिक और गोविंद मामू-भांजे हैं। ये सभी आरोपी इंदौर जिले के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइन से एल्यूमिनियम तार चोरी करने की वारदातों में लिप्त पाए गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी किए गए तारों को छिपाकर अपने गांव में तारों के टुकड़े बनाकर बेचने की तैयारी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब घेराबंदी की तो आरोपियों के कब्जे से कुल लगभग 850 फीट एल्यूमिनियम विद्युत तार, 75 किलो तांबा, 10 किलो एल्यूमिनियम के टुकड़े, तार काटने की कटर मशीन (कीमत लगभग 1000 रुपये) और एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजे 7900 (कीमत करीब 4 लाख रुपये) जब्त किया गया। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 4,75,000 रुपये आंकी गई है।
थाना गोतमपुरा में आरोपियों के विरुद्ध क्रमश: अपराध क्रमांक 103/25, 167/25 और 171/25 धारा 379, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। आरोपी सुरेश उर्फ माणिक के कब्जे से 150 फीट एल्यूमिनियम विद्युत तार कीमत करीब एक लाख रुपये, आरोपी रमेश के कब्जे से 400 फीट विद्युत तार कीमत दो लाख रुपये, 75 किलो तांबा कीमत 1500 रुपये और तार कटर मशीन जब्त की गई है। वहीं राकेश के पास से 300 फीट तार कीमत डेढ़ लाख रुपये और गोविंद के कब्जे से एमपी 09 जीजे 7900 नंबर की पिकअप जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार सोलंकी, उनि. दीपक कुमार बघेल, सउनि. गोविंद सिंह चौहान, प्रआर.2259 संजय पटेल, आरक्षक आदित्य सिंह, चद्रशेखर, संजय, विकास, दीपक सैनिक राधेश्याम, रामेश्वर, मनोज, रामसिंह आदि का सराहनिय योगदान रहा।