विवेक शर्मा सहायक शिक्षक के पद पर फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र के आधार पर कर रहा है नौकरी। NN81

Notification

×

Iklan

विवेक शर्मा सहायक शिक्षक के पद पर फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र के आधार पर कर रहा है नौकरी। NN81

30/07/2025 | जुलाई 30, 2025 Last Updated 2025-07-30T18:21:17Z
    Share on



लोकेशन /भिंड मध्य प्रदेश 

संवाददाता हरदयाल सिंह 

भिंड जिले में विवेक शर्मा सहायक शिक्षक शास माध्यमिक विद्यालय खैरा विकासखंड भिंड में फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक के पद पर कार्यरत है क्योंकि प्रमाण पत्र में ना ही कोई विकलांगता का प्रकार और ना ही कोई विकलांग का प्रतिशत प्राप्त है फिर भी शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार करके विवेक शर्मा को नौकरी दे दी गई न्यूज़ नेशन 81 के जिला संवाददाता द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी भिंड से संपर्क किया गया तो वह अपनी सीट छोड़कर गाड़ी में बैठकर रफू चक्कर हो गए क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि जिले में ऐसे फर्जी शिक्षक लगभग दर्जन भर पद पर कार्यरत है इनके खिलाफ शासन प्रशासन कोई भी कठोर कम नहीं उठा सकता विवेक शर्मा 2003 में जिला समन्वय कार्यालय में अटैचमेंट किया गया था और 2007 में प्रतिनिधि हुई लेकिन यह समाप्त नहीं की गई 2016 में अटैचमेंट समाप्त के आदेश शासन द्वारा जारी किए गए फिर भी उसका अटैचमेंट समाप्त न करते हुए जिला D PC कार्यालय में कार्यरत है। 


विकलांग का फर्जी सर्टिफिकेट