कैंट थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की बडी कार्यवाही कर 5.80 लाख कीमत की 58.50 ग्राम स्मैक के साथ नशे के दो सौदागर किए गिरफ्तार - NN81

Notification

×

Iklan

कैंट थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध की बडी कार्यवाही कर 5.80 लाख कीमत की 58.50 ग्राम स्मैक के साथ नशे के दो सौदागर किए गिरफ्तार - NN81

13/07/2025 | जुलाई 13, 2025 Last Updated 2025-07-13T09:07:05Z
    Share on

 गुना संवाददाता जगदीश राठौर की रिपोर्ट 

गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय-बिक्रय व तस्करी में संलिप्त माफियाओं, कानून का पाठ पढ़ाया जा रहा है कारोबारियों, तस्करों आदि के विरुद्ध की जा रहीं कार्यवाहियों के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना सुश्री प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा बीती रात थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध एक बडी कार्यवाही करते हुए 5.80 लाख कीमत की 58.50 ग्राम स्मैक के साथ नशे के दो सौदागर गिरफ्तार किए गए हैं । 


 प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात कैंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रांसपोर्ट नगर में टावर के पास दो व्यक्ति अपने पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर उसे बेचने की फिराक में खडे हुए हैं । थाना क्षेत्र में स्मैक तस्करी की उक्त सूचना मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु कैंट थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर देखा तो टावर के पास मैदान में दो व्यक्ति खडे दिखे, जिन्होंने पुलिस को आता देख वहां से दौड लगाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिनहोंने पूछताछ पर अपने नाम राजेश उर्फ राजू पुत्र हरिसिंह मीना उम्र 32 साल निवासी ग्राम रघुनाथपुरा थाना जामनेर एवं मोहन सिंह उर्फ अन्ना पुत्र गोविन्द सिंह गुर्जर उम्र 42 साल निवासी ग्राम अथाईखेडा के होना बताए । जिनकी गतिविधि संदिग्धि लगने पर पुलिस द्वारा जिनकी विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास से 58.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 5.80 लाख रुपये की बरामद हुई, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं जिनसे बरामद स्मैक के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा उक्त स्मैक विकास उर्फ विक्की मीना निवासी चक हरीचा थाना चांचौडा के कहने पर परवेज खांन निवासी टॉवर कालोनी छबडा राजस्थान से खरीदकर लेकर आना तथा गुना के किसी व्यक्ति को डिलीवरी करने के लिए खड़े होना बताया । जिस पर से स्मैक क्रय-विक्रय में संलिप्त चारों आरोपियों के विरुद्ध कैंट थाने में अपराध क्रमांक 729/25 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


गुना पुलिस नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध 'नशा मुक्त जिला अभियान' के अंतर्गत पूरी प्रतिबद्धता और सख्ती के साथ कार्यवाही कर रही है । केंट थाना पुलिस की यह कार्यवाही इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ।


नशे के विरुद्ध कैंट थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक बुंदेल सिंह सुनेरिया, उप निरीक्षक ज्योति राजपूत, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, आरक्षक राजीव रघुवंशी आरक्षक धीरेंद्र गुर्जर, आरक्षक नवदीप अग्रवाल, आरक्षक संजय जाट, आरक्षक अंशुल रघुवंशी, साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव की विशेष भूमिका रही है ।