Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

-पगड़ी कार्यक्रम में 64 यूनिट रक्त एकत्रित। ग्राम करोली में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।




मनावर  से सरीता पाटीदार  

दिनांक:-23/7/2025

ग्राम - करोली में पाटीदार समाज के पगड़ी कार्यक्रम में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजन किया। कोटेश्वर नर्मदा बहुउद्देशीय सेवा संस्थान की प्रेरणा से बेटों ने पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर लगाया। खास बात यह रही कि शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मनावर तहसील में ब्लड डोनेशन का आयोजन पहली बार हुआ है इसमें परिजनों ने ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। इस दौरान 65 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। समिति के अध्यक्ष मोहन पाटीदार ने बताया हीरालाल राजाजी पाटीदार के पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर लगाया गया। जिला अस्पताल बड़वानी ब्लड बैंक शाखा द्वारा शासन की गाइड लाइन के अनुरूप आयोजन किया। परिवार के सदस्यों सहित 64 लोगों ने रक्तदान किया। मातृशक्ति की अहम भूमिका रही। 20 महिलाओं और 44 पुरुषों ने रक्तदान किया। समिति ने रक्तदाताओं के इस कार्य के लिए सराहना की। आयोजन में जिला बड़वानी अस्पताल के ब्लड बैंक व करोली के समाजसेवियों का सहयोग रहा।

जिला अस्पताल बड़वानी में ब्लड की आवश्यकता रक्तदान समिति के देवेन्द्र पाटीदार धुलसर ने बताया क्षेत्र में सिकल सेल एनीमिया ज्यादा होने के कारण जिला अस्पताल में रक्त की आवश्यकता है। मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते कोटेश्वर नर्मदा बहुउद्देशीय सेवा संस्थान ने पगड़ी रस्म में मानव सेवार्थ के लिए आयोजन करने के लिए परिजन को प्रेरित किया। समिति ने स्वर्गीय हीरालाल पाटीदार के पुत्र सचिन ओर सोनू राजाजी, , सहित रक्तदाताओं का आभार माना। रक्तदाताओं को माँ नर्मदा जी का चित्र, पौधा ओर स्टील की पानी पीने की बोटल भेंट की गई। इस कार्यक्रम में महेंद्र कामदार, डॉक्टर राधेश्याम पाटीदार, नितिन साद, ओम दरबार, महेश पाटीदार, मनोहर पाटीदार ,नवीन  पाटीदार एवं अनेकों समाजजन शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित हुए। देवात्मा की पुण्य स्मृति में परिवार के द्वारा अनेकों क्षेत्र में नगद राशि का दान प्रदान किया।

श्री पाटीदार समाज सेवा संस्था बड़वानी की ओर से जन सहायता योजना अंतर्गत ₹30000/- की सहायता राशि दिवंगत आत्मा की पुण्य स्मृति में परिवार को समर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जी पाटीदार के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes