विदिशा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
विदिशा जिले की तहसील सिरोंज में पत्रकारों की आवाज़ को मजबूत करने और संगठनात्मक ढांचे को ज़मीनी स्तर तक सशक्त बनाने की दिशा में जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (JUMP) ने एक अहम निर्णय लेते हुए बब्लू विश्वकर्मा को ब्लॉक सिरोंज, जिला विदिशा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश जंप के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अरुण सक्सेना ने BSPS के राष्ट्रीय सहप्रवक्ता डॉक्टर कमल आलोक प्रसाद एवं JUMP के प्रांतीय संगठन सचिव राहुल सक्सेना की अनुशंसा पर की गई है। संगठन का उद्देश्य हर ब्लॉक स्तर तक पत्रकारों कोएकजुट करना, उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना,और निष्पक्ष पत्रकारिता को मजबूती देना है।रघुवीर प्रजापति
मोहन रघवंशी,रामस्वरूप यादव, बब्लू विश्वकर्मा,शैलेंद्र रघुवंशी, शैलेंद्र रजक,युवराज प्रजापति, कासिम खान, सोनू मालवीय, प्रदीप प्रजापति ,वसीम अख्तर, सुनील यादव ,रवि यादव, देवेंद्र विश्वकर्मा, शिवराज सूर्यवंशी,दीपक प्रजापति ,सुनील नगीना,नरेन्द्र बरसेना,एडवोकेट दिलीप श्रीवास्तव,एडवोकेट परमसुख सैन,बालमुकुंद मालीआदि कार्य कर्ताओं ने बधाई दी