72 घंटे की मूसलाधार बरसात के बाद तमाम बांधों के गेट खोले गए गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर बड़ा नर्मदा अपने विकराल रूप नजर आई पुल के ऊपर से 8 फीट पानी - NN81

Notification

×

Iklan

72 घंटे की मूसलाधार बरसात के बाद तमाम बांधों के गेट खोले गए गेट खुलने से नर्मदा का जलस्तर बड़ा नर्मदा अपने विकराल रूप नजर आई पुल के ऊपर से 8 फीट पानी - NN81

30/07/2025 | जुलाई 30, 2025 Last Updated 2025-07-30T18:17:05Z
    Share on




न्यूज़ नेशन 81 गजेंद्र भार्गव बुधनी 

देश के संपूर्ण राज्यों में 72 घंटे की मूसलाधार बरसात से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वहीं पर मध्य प्रदेश भी इस मूसलाधार बारिश से अछूता नहीं रहा विगत तीन दिनों से सीहोर जिले के बुधनी तहसील अंतर्गत समस्त क्षेत्र में नदी नाले अपनी चर्म सीमा पर कर चुके हैं तो वहीं पर नर्मदा से लगे अनेकों गांव बाढ़ की ग्रस्त में आने वाले हैं  उपरोक्त 72 घंटे की मूसलाधार बारिश से जहां पर तमाम बांधों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया जिससे तमाम बांधों के गेट खोल दिए गए जिसका सीधा असर मध्य प्रदेश की जीवनदायनी कहलन वाली नर्मदा पर पड़ा नर्मदा अपने विकराल रूप में नजर आई बुधनी तहसील के  नांदेड़ मैं नर्मदा के जलस्तर इस कदर बढ़ गया कि नर्मदा का जल नर्मदा के पुल से 8 फीट ऊपर बह रहा है जिससे नर्मदा से लगे समस्त सैकड़ो गांव बाढ़ की कगार पर बैठे हैं आफत की इस बरसात से किसानों को ही बहुत नुकसान हुआ है जहां पर धान की रोपाई को कुछ ही दिन हुए थे और यह आफत की मूसलाधार बरसात में फसल को चौपट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी नर्मदा का यह पुल दो जिलों को जोड़ता है इस बार सीहोर जिले को तो उसे पर नर्मदा पुरम को जोड़ता है नांदेड़ ही नहीं नर्मदा तट से लगे देहरी सोमल बाडा बमोरी  समस्त गांव पानी से घिरे हुए हैं आने-जाने का रास्ता संपूर्णता बंद है  प्रशासन के अधिकारी इस पूरे वाक्य पर अपनी पैनी नजर बनाए बैठे हैं हमने प्रशासन के अधिकारियों से इस विषय पर बात की उन्होंने बताया हम इस आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार इस मौके पर शाहगंज टी आई दिनेश चौहान पूरी मुश्तेजी  से नजर आएहै  बकतरा चौकी प्रभारी मनोज मालवीय ने भी अपना मोर्चा संभाला