लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़
संवाददाता परमेश्वर यादव
बेमेतरा 12 जुलाई 2025:- जिले के एक निजी स्कूल जांता के 8 छात्र यंग साइंटिस्ट इंडिया अवॉर्ड के लिए चयनित हुए हैं। 23 अगस्त को चेन्नई राजभवन में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री कार्यालय और शिक्षा मंत्रालय की उपस्थिति में इन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन स्पेस किड्स इंडिया और यंग साइंटिस्ट इंडिया के तत्वावधान में चंद्रयान-3 की सफलता के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। देशभर से 5 हजार विद्यार्थियों में से केवल 87 का चयन हुआ है, जिनमें सबसे अधिक 8 छात्र डीएवी जांता से हैं।
प्राचार्य पीएल जायसवाल ने बताया कि विज्ञान शिक्षकों के मार्गदर्शन और आत्मनिर्भर भारत की सोच से प्रेरित होकर बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे, बीईओ अरुण खरे और डीएवी संस्थान प्रमुखों ने शुभकामनाएं दी हैं। सम्मानित छात्रों मे कक्षा 10वीं से आशुतोष द्विवेदी, डॉली चंद्राकर, शिवम चंद्राकर, कक्षा 9वीं से रूद्र चंद्राकर, लक्ष्मण चंद्राकर, दुष्यंत देवांगन, चेतन साहू, कक्षा 8वीं से निहारिका ठाकुर शामिल है |