सिराली (हरदा)। नगर परिषद सिराली के वार्ड क्रमांक 9, मां सरस्वती क्षेत्र के रहवासी भारी बारिश के चलते कीचड़ और जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने अधूरे आरसीसी रोड निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले वर्ष इस वार्ड में आरसीसी रोड निर्माण की स्वीकृति मिली थी, लेकिन आज तक यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका। वहीं नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। इसके कारण सड़क पर कीचड़ और गंदगी फैल गई है, जिससे बारिश में रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रहवासियों ने बताया कि जलभराव की स्थिति के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मरीजों को ले जाने में भी समस्याएं आ रही हैं स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य को तुरंत पूरा कराया जाए अथवा वैकल्पिक प्रबंध कर मार्ग सुचारु रूप से चालू किया जाए, ताकि रहवासियों को राहत मिल सके ज्ञापन में वार्डवासियों ने नगर परिषद से शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।