मनावर धार से सरिता पाटीदार की रिपोर्ट।
दिनांक:-26 जुलाई 2025
परिवार में प्रेम,अपनत्व और आपसी सहयोग की भावना को विकसित करने और अधिक बढ़ोतरी तथा परिवार का महत्व, संयुक्त परिवार की महत्ता आदि गुणों का विद्यार्थियों में विकास हो । इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद् मनावर इकाई द्वारा कुटुंब प्रबोधन विषय पर कहानी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय हाईस्कूल बालीपुर में किया गया ।
प्रतियोगिता में लगभग 61 विद्याथिर्यों ने प्रेम ,हर्षोल्लास एवम उत्साहपूर्वक भाग लिया । तार्किक प्रश्न भी हुए ।शिक्षक नारायण काग, लक्ष्मण देवडा,आशीष शर्मा,कमल दहाना और सुलोचना मंडलोई ने सहयोग प्रदान किया । परिषद् अध्यक्ष राम परिंदा ने बताया कि आगामी दिनों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा । जानकारी परिषद् महासचिव विश्वदीप मिश्रा ने दी ।