रैली ग्राम अरसनिया फतेहपुर न सकटु पट भ्रमण करती हुई पुनः स्कूल पर आकर समाप्त हुई ।रैली के दौरान अभिभावकों को बच्चो को स्कूल भेजने एवं 6 वर्ष के आयु पूर्ण बच्चो के नामांकन के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ संचारी रोग के बारे में भी बताया गया संचारी रोगों के रोकथाम के लिए विभिन्न उपायों के बारे में बता कर जागरूक किया गया।रैली में प्रधानाध्यापक रामवीर , सहायक अध्यापक सुमित सैनी , विजयदीप ,अतुल कुमार, सोनम खान , पुष्पेंद्र कुमार शकुंतला देवी पूजा इत्यादि लोग उपस्थित हुए।
संवाददाता-विशाल सैनी बेवर