CM साय के ओएसडी के आवास पर चोरी, पुलिस कर रही जांच - NN81

Notification

×

Iklan

CM साय के ओएसडी के आवास पर चोरी, पुलिस कर रही जांच - NN81

15/07/2025 | जुलाई 15, 2025 Last Updated 2025-07-15T07:11:00Z
    Share on


रिपोर्टर:कृष्णा कुमार

 सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर में सीएम विष्णुदेव साय के OSD रवि मिश्रा के सूने मकान में चोरी की घटना घटी है। चोरों ने चांदी के लक्ष्मी- गणेश मूर्ति चांदी के 11 सिक्के समेत 40 हजार कैश पर हाथ साफ कर गए। पूरा मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र के 2A कॉलोनी का है।


बताया जा रहा है कि यहां उनके माता-पिता रहते हैं। दोनों दो दिन पहले अपने बेटे के पास रायपुर आए थे। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस ने बताया कि सूने मकान में चोरी की वारदात हुई है। जिसमें हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है और डाग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैकरा ने चोरी के वारदात की पुष्टि की है।