click to watch NN81 LIVE TV
संवाददाता - प्रदीप बैरागी - झारड़ा जिला उज्जैन
झारड़ा नगर से आज सुबह नाग पंचमी के पावन अवसर पर घाट मोहल्ला के सभी सदस्य कावड़ लेकर पैदल उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का जल अभिषेक कर सुख समृद्धि एवं अच्छी वर्षा की मंगल कामना कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया कावड़ यात्रियों का जगह-जगह रास्ते में फूल माला से स्वागत करते हुए सभी भक्तों को फरियाली खिचड़ी एवं फल वितरित किए गए रास्ते में जगह-जगह भक्तगण बोल बम बोल बम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे आयोजन की जानकारी कावड़ यात्री प्रज्वल राठौर द्वारा दी गई