साहिबगंज झारखण्ड जिला ब्यूरो - आकाश कुमार भगत
साहेबगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में रेलवे प्रशासन एवं बाल संरक्षण इकाइयों के संयुक्त प्रयास से एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री राज हांस पाठक ने की, जिसमें जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती पुनम कुमारी, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक, रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) के कर्मी, आरपीएफ तथा जीआरपी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन परिसर में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी और बच्चों के शोषण से संबंधित मामलों की रोकथाम के लिए साझा रणनीति तैयार करना था। चर्चा के दौरान यह सहमति बनी कि जोखिमग्रस्त अथवा भटके हुए बच्चों की समय पर पहचान और उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करने की दिशा में समन्वित प्रयास जरूरी हैं। साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के प्रचार-प्रसार को स्टेशन परिसर में प्राथमिकता दी जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर बच्चों की सहायता कर सकें। विभागीय समन्वय और सूचना साझाकरण की प्रक्रिया को भी अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया।