Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अद्भुत संगम — बबीना में निकली सातवीं भव्य कावड़ यात्रा - NN81



click to watch NN81 LIVE TV


बबीना (झाँसी)।

सावन के पवित्र माह में बबीना क्षेत्र सोमवार को भक्ति, सेवा और सामाजिक सौहार्द की अनुपम मिसाल बनकर उभरा, जब संयोजक अनिल यादव के नेतृत्व में सातवीं भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। ओरछा स्थित बेतवा नदी से जल भरकर शुरू हुई यह यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई त्रिलोकीनाथ व लकड़देव मंदिर पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया।


इस पावन यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु कंधों पर कांवड़ लिए, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शामिल हुए। नगर में प्रवेश के साथ ही यात्रा का स्थानीय नागरिकों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा, फल व मिष्ठान वितरण कर भव्य स्वागत किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा।


विशेष रूप से सोनू सिकरवार व उनकी सेवाभावी टीम द्वारा किए गए जलपान एवं पुष्पवर्षा की व्यवस्था ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भक्तों को ठंडा जल, शर्बत व प्रसाद वितरित कर उन्होंने सामाजिक सेवा की मिसाल पेश की।


वहीं दूसरी ओर, थाना अध्यक्ष श्री तुलसीराम पांडे भी श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे और अपने हाथों से कांवड़ियों को ठंडा जल पिलाकर सेवा भाव का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसे देखकर लोगों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया।


कावड़ यात्रा में सुमित यादव बंधु प्रधान, सुखवीर यादव, पुरा प्रधान उद्यम यादव, गौरव यादव, देवेंद्र तिवारी, वीरेंद्र प्रताप 'वीरू भैया', अमित यादव, प्रधान दीनदयाल अहिरवार, पवन यादव, नीलम यादव समेत अनेक गणमान्य नागरिकों ने पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं के स्वागत में तन-मन से सहयोग किया।


संजीव यादव, जद्दू यादव, नवाब यादव, करण यादव समेत कई युवा साथी भी यात्रा की व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने में सक्रिय रहे।


बबीना  संवाददाता आरिफ मंसूरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes