मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक दिन पहले ढाबे के कमरे में मिली छात्रा की लाश मामले में गुरुवार की शाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई - NN81

Notification

×

Iklan

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक दिन पहले ढाबे के कमरे में मिली छात्रा की लाश मामले में गुरुवार की शाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T11:27:09Z
    Share on


वाराणसी


मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक दिन पहले ढाबे के कमरे में मिली छात्रा की लाश मामले में गुरुवार की शाम पुलिस  की बड़ी कार्रवाई


 एमएससी की छात्रा का गला रेतने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया है।

अभियुक्त ने बताया कि मृतका द्वारा बार-बार पैसों की मांग की जाती थी, जिससे परेशान होकर अभियुक्त ने हत्या की योजना बनाई। अभियुक्त सूरत से वाराणसी पहुंचा, होटल में कमरा लिया और पूर्व नियोजित योजना के अनुसार, मृतका को बुलाकर चाकू से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पहचान छुपाने की नीयत से मृतका का मोबाइल और एडमिट कार्ड लेकर फरार हो गया।


गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को घटनास्थल, भागने के रास्ते और घटना में प्रयुक्त साधनों की बरामदगी हेतु घटनास्थल ले जाया गया, जहां मौके का निरीक्षण करते समय अभियुक्त ने अचानक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।


पुलिस टीम द्वारा तत्काल संयमित तरीके से आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


घटना से संबंधित आलाकत्ल चाकू, मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, कॉलेज दस्तावेज, और अभियुक्त का मोबाइल आदि बरामद कर विधिक रूप से सील किए गए हैं। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू की खरीदारी की दुकान की पहचान की जा रही है, साथ ही उसके फेंके गए मोबाइल की बरामदगी हेतु प्रयास जारी हैं।


घटना में सम्मिलित समस्त साक्ष्य वैज्ञानिक विधियों से संकलित किए जा रहे हैं और प्रकरण की निष्पक्ष व सशक्त विवेचना करते हुए अभियुक्त को कठोरतम दंड दिलाए जाने हेतु प्रभावी पैरवी की जाएगी।


रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ 

NN81