तकनीकी कार्य के चलते विद्युत लाइन बंद रहेगी - NN81

Notification

×

Iklan

तकनीकी कार्य के चलते विद्युत लाइन बंद रहेगी - NN81

17/07/2025 | जुलाई 17, 2025 Last Updated 2025-07-17T15:34:54Z
    Share on


हरदा जिले के तहसील सिराली से

सिराली/सिराली वितरण केंद्र से प्राप्त जानकारी अनुसार, दिनांक 18.07.2025 (शुक्रवार) को 33/11KV मगरधा सब स्टेशन पर बस बार बदलने तथा 33KV लाइन के रख-रखाव का कार्य किया जाएगा।

इस तकनीकी कार्य के चलते  क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी:

33KV मगरधा फीडर से जुड़े:

मगरधा सब स्टेशन

गहाल सब स्टेशन

झाड़पा सब स्टेशन

 33KV रेहटा कला फीडर से जुड़े:

रेहटा कला सब स्टेशन

मंडिसेल् सब स्टेशन

इन सभी सब स्टेशनों से जुड़े 11KV फीडरों के गांवों और खेतों की बिजली आपूर्ति भी इस दौरान बंद रहेगी।

 समय: प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक

 कार्य की स्थिति के अनुसार विद्युत आपूर्ति समय से पूर्व बहाल या विलंब से भी की जा सकती है।

सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि आवश्यक कार्य समय से पूर्व पूर्ण कर लें।

सहायक प्रबंधक

सिराली वितरण केंद्र