पाटन। ब्लॉक के ग्राम देऊरझाल में रविवार को "सेहत की पाठशाला" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हेड कोच धीरज कुमार ने स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि किस आयु वर्ग के लोगों को किस समय, कितनी मात्रा में भोजन लेना चाहिए, वजन के अनुसार पोषण की मात्रा क्या होनी चाहिए, और मौसम, वातावरण एवं शरीर की प्रकृति के अनुसार कौन-कौन से व्यायाम उपयुक्त हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि “ईश्वर और माता-पिता से प्राप्त शरीर को स्वस्थ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दुर्ग देवेंद्र चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जनपद सदस्य चंद्रावती कुर्रे, शासकीय प्राथमिक शाला देऊरझाल के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार साहू, एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनकीराम वर्मा शामिल रहे।
कार्यक्रम का संयोजन दिलीप कुर्रे और सहदेव देशमुख द्वारा किया गया। आयोजन में अतिरिक्त कोच शेषनारायण, पूनम, इशिका, कमलेश्वरी, अमित कुमार, मालती, दामिनी, समीर, कमलेश शर्मा, गोविंद, दुर्गा, अमन, डॉ. स्वाति, बिंदु सहित अनेक लोग सक्रिय रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम में देऊरझाल और आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन सफल और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।
रिपोर्ट : गोपेश साहू