आपसी विवाद में बीच बाजार चली तलवार, सिर फटा, भेजा भी बाहर निकल गया, गंभीर हालात में अस्पताल ले गया, पाटन ब्लॉक का मामला - NN81
पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम झीट में आज विवाद इतना बढ़ गया एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति पर तलवार से हमला कर दिया। यह घटना बाजार चौक झीट की बताई जा रही है। घायल के परिजन अमलेश्वर थाना में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे हैं। इधर गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झीट में सोनी पान ठेला के पास इकबाल खान नाम का एक व्यक्ति दुकान चलाता है वही उन्हीं के ही परिवार के अनीश खान नामक युवक ने विवाद होने के बाद इकबाल खान पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।। बीच बाजार हुई इस हमले में जैसे ही तलवार सीट पर टकराई तो इकबाल नीचे गिर गया। जानकारी के मुताबिक एक से अधिक बार तलवार से वार किया गया है। जिससे कि उसके सिर में काफी गंभीर चोट आई है। वही काफी खून बह गया है। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा झीट अस्पताल ले जाया गया घटना की खबर लगते ही बाजार चौक में भीड़ जुड़ चुकी है। वहीं घटना के पीड़ित के पिता अमलेश्वर थाना में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे हैं।
Tags