लोकेशन बेमेतरा छत्तीसगढ़
संवाददाता परमेश्वर यादव
बेमेतरा जिले के प्राथमिक शाला निनवा में शाला प्रवेश उत्सव एवं नेवता भोज का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया
इस अवसर पर संकुल केंद्र निनवा के संकुल प्राचार्य सुनीता तिवारी संकुल समन्वयक आकाश सोनी मिडिल स्कूल प्रधान पाठक राजकुमार पाटिल ,प्राथमिक शाला प्रधानपाठक सुजाता पांडेय ग्राम पंचायत निनवा के उपसरपंच संजय वर्मा , रवि वर्मा ने उपस्थित हुए व नव प्रवेशित बच्चों को गुलाल लगाकर मुंह मीठा करा कर कक्षा पहली में 25 बच्चों का दाखिला कराया गया सभी बच्चों को पुस्तक एवं गणेश वितरण किया गया एवं साथ ही नेवता भोज का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों को
खीर पूरी ,सलाद , बूंदी कढ़ी, आचार, पापड़ बच्चों को खिलाया गया नेवता भोज कार्यक्रम सरकार की महत्त्व पूर्ण योजना है जिस पर बच्चों में खासी उत्साह देखा गया इस , इस कार्यक्रम में हाईस्कूल निनवा स्वर्ना बर्नाइट, विश्वनाथ सिन्हा सर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लुकेश वर्मा, शिक्षक खेलावन मिरचंडे, कामिनी मंडावी, पुष्पक कन्नौजे, सरिता मानिकपुरी , पूर्णिमा गुप्ता ,कृष्णा कर्माकर ,पूर्व प्रधान पाठक निनवा नारायण कश्यप, सचिव रूखमणि सोनी, संजय वर्मा, पंच रवि वर्मा,रमेश वर्मा, कुमारु वर्मा, कुंजबती बाई, मोहिनी वर्मा, रत्ना मिर्जा, पंचराम मिर्झा,खम्मन वर्मा, सुंदर लाल निर्मलकर, चरण कोटवार,तीजन बाई, संतोषी, पुर्णिमा वर्मा , शाला प्रबंधन समिति के महिला सदस्यों का विशेष योगदान रहा, , इस कार्यक्रम में पालक गण,ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे